भारतीय वायुसेना अग्निवीर की आवेदन प्रक्रिया हुआ शुरू | Air Force Agniveer Recruitment 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Air Force Agniveer Recruitment 2025: अग्रीविर योजना के तहत जल सेना, थल सेना और वायु सेना को जोड़ा गया है जिसमे कार्यकाल 4-वर्ष की राखी गई है, यदि आप भी इंडियन एयरफोर्स मे सेवा देना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि विभाग ने एयर फोर्स के लिए भर्ती निकली है।

Air Force Agniveer Recruitment 2025 के तहत की जाने वाली भर्ती का निटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमे स्पष्ट किया गया है की पूरे भारत भर से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और आवेदन के लिए अनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है। इंडियन एयर फोर्स के नई भर्ती का अधिसूचना पत्र 18-दिसंबर को जारी कर दिया गया है ।

यदि आप 12 वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये भर्ती आपकी तलाश खतम कर सकती है क्योंकि इसमे 12 वीं पास उम्मीदवार का ही चयन किया जा रहा है, इसके अलावा डिप्लोमा डिग्री की अवशक्यता होने वाली है। Air Force Agniveer Recruitment से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख मे दी गई है यह लेख आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है ।

Air Force Agniveer Recruitment 2025

इंडियन एयर फोर्स के बहाली के लिए अधिसूचना प्रपत्र जारी कर दिया गया है जिसे आप आधिकारिक पोर्टल indianairforce.nic.in पर देख सकते है। इस नई बहाली मे इंडियन भर से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जबकि आवेदन 7-जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है, और आवेदन करने का अंतिम तिथि 27-जनवरी 2025 तैय किया गया है। जो भी उम्मीदवार चाहे वे किसी भी श्रेणी से आते हो 27-जनवरी से पहले ही आवेदन करना होगा, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

यह भी जाने :- Bihar Police ASI Steno Bharti 2025, अभी आवेदन करे

Air Force Agniveer Recruitment 2025 – Overview

लेख का नाम Air Force Agniveer Recruitment 2025
लेख का प्रकार Latest Vacancy 
भर्ती संगठनभारतीय वायुसेना (IAF)
पद का नामअग्निवीर वायु
विज्ञापन संख्याअग्निवीर वायु 01/2026
कुल पदलगभग 2500
आवेदन मोडऑनलाइन
कार्यकाल4 वर्ष
श्रेणीभर्ती अधिसूचना
आधिकारिक वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Notification 

एयर फोर्स अग्रीविर भर्ती मे सेवा करने के लिए विभाग ने भर्ती हेतु 18 दिसंबर को अधिसूचना प्रपत्र आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है । इस भर्ती मे आवेदन करने वाले इच्छुक उमीदवार को 7-जनवरी 2025 से फॉर्म सबमिट कर सकते है, भारत मे एयरफोर्स एक सम्मानित जॉब है जिसके माध्यम से युवक देश हित के लिए सुरक्षा करते है ।

यदि आपके पास 12 वीं पास का प्रमाण पत्र है जिसमे सभी विषय मे 50% से अधिक नंबर है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, इसमे शुरुआती सैलरी भी अच्छी दी जाती है और फिर बढ़ते समय के अनुसार सैलरी मे बढ़ोतरी की जाती है। इंडियन एयर फोर्स मे नियुक्त उम्मीदवार को अनेकों सुविधा भी दिया जाता है ।

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Notification 
Air Force Agniveer Recruitment 2025 Notification 

यह भी जाने :- SBI Clerk Vacancy 2025, SBI में 13735 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Last Date

एयर फोर्स मे चयनित होने के लिए उम्मीदवार को 27-जनवरी 2025 से पहले अ आवेदन करना होगा, तभी आवेदन स्वीकार होगा। आवेदन के बाद ऐड्मिट कार्ड जारी किया जाएगा और फिर 22 मार्च को अनलाइन के माध्यम से परीक्षा देना होगा ।

घटनादिनांक
अधिसूचना तिथि18 दिसंबर 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि07 जनवरी 2025
अंतिम तिथि27 जनवरी 2025
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि27 जनवरी 2025

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Post Details

CriteriaMaleFemaleSpecial Categories
Height152.5 cms152 cmsNorth East/Hilly Areas: 147 cms Lakshadweep: 150 cms
Chest77 cms (Expansion 5 cms)Not applicableNot applicable
WeightProportionate to Height & AgeProportionate to Height & AgeProportionate to Height & Age
Running1.6 km in 7 minutes1.6 km in 8 minutesNot applicable
Push-ups10 in 1 minuteNot applicableNot applicable
Sit-ups10 in 1 minute10 in 1.5 minutesNot applicable
Squats20 in 1 minute15 in 1 minuteNot applicable

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Application Fee Details

एयर फोर्स पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को उनके श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, इसके लिए विभाग ने सभी श्रेणी के लिए सामान्य शुल्क निर्धारित किया है। उम्मीदवार चाहे किसी भी श्रेणी से आते हो सबको आवेदन शुल्क 550 रुपया देना होगा ।

वर्गआवेदन शुल्कभुगतान का तरीका
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी₹ 550/-डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई और अन्य शुल्क भुगतान विधियां
एससी, एसटी₹ 550/-डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई और अन्य शुल्क भुगतान विधियां

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Qualification

  1. विज्ञान विषय वाले उम्मीदवारों : इस विषय से उत्तीर्ण हुए उमीदवार को 12 वीं मे न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए और अंग्रेजी मे भी 50% अंक होना अनिवार्य है
  2. विज्ञान के अलावा अन्य विषयों : किसी भी स्ट्रीम में 10+2 परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक।
  3. वैवाहिक स्थिति: केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते है जबकि महिला के लिए 4-वर्ष तक गर्वधारण नहीं करने का शपथ लेना होगा
विषयपात्रता मानदंड
विज्ञान विषय– 10+2 इंटरमीडिएट में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंक (सामूहिक) और अंग्रेजी में 50% अंक। या – 3-वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) न्यूनतम 50% अंक और डिप्लोमा में अंग्रेजी में 50% अंक। या – 2-वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम जिसमें गैर-व्यावसायिक विषय भौतिकी और गणित शामिल हो, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक (सामूहिक) और अंग्रेजी में 50% अंक।
गैर-विज्ञान विषय– 10+2 इंटरमीडिएट में न्यूनतम 50% अंक (सामूहिक) और अंग्रेजी में 50% अंक। या – 2-वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 50% अंक (सामूहिक) और अंग्रेजी में 50% अंक।
महत्वपूर्ण सूचनासभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक जानकारी को पूरी तरह पढ़ लें।

यह भी जाने :- 10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिर कार ड्राईवर की नई भर्ती

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21-वर्ष निर्धारित किया गया है। जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच मे होना चाहिए ।

मापदंडविवरण
आयु सीमा01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां शामिल)
न्यूनतम आयु17.5 वर्ष
अधिकतम आयु21 वर्ष
आयु में छूटभारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती 01/2026 नियमों के अनुसार

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Salary

वर्षमासिक पैकेज (₹)हाथ में (₹)30% फंड (₹)
पहला30,000/-21,000/-9,000/-
दूसरा33,000/-23,100/-9,900/-
तीसरा36,500/-25,580/-10,950/-
चौथा40,000/-28,000/-12,000/-
4 साल बाद निकाससेवा निधि पैकेज: ₹ 10.04 लाखकुल योगदान: ₹ 5.02 लाख

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Selection Process

चरणचयन प्रक्रिया
चरण Iऑनलाइन परीक्षा
चरण IIशारीरिक फिटनेस परीक्षा (PFT)
चरण IIIचिकित्सा परीक्षण
अतिरिक्तअनुकूलता परीक्षा I और II

यह भी पढ़ें :- 10वीं पास के लिए होने जा रही है 32000 पदों पर रेलवे ग्रुप डी की बम्पर भर्ती

How to Apply Air Force Agniveer Recruitment 2025

यदि आप Air Force Agniveer Recruitment 2025 Apply Online करना चाहते है तो नीचे बताए गए सारे स्टेप को सावधानीपूर्वक पूरा करे :-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट agnipathvayu.cdac.in पर जाए
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए Agniveer Vayu 01/2026 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार पंजीकरण कर रहे है तो New Registration के विकल्प पर क्लिक करे
  • फिर कुछ जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर। ई-मेल आइडी, नाम और जन्मतिथि दर्ज कर पंजीकरण पूरा करे
  • उसके बाद पंजीकृत ई-मेल आइडी पर यूजर आइडी भेजा जाएगा
  • उस यूजेर इस और पसवॉर्ड को दर्ज कर लॉगिन करे
  • लॉगिन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसे आपको भरना होगा
  • फॉर्म भरते समय ये सुनिश्चित करे के सभी जानकारी सही और स्पष्ट हो
  • सारी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता भरने के बाद, मांगे गए सारे आवश्यक डोकमेंट को स्कैन करे अपलोड करे
  • इन सब के बाद आवेदन शुल्क भुगतान करने के पश्चात फॉर्म को सबमिट कर दे
  • और कुछ इस तरह से आप Air Force Agniveer Recruitment 2025 Apply Online कर सकते है ।

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Apply Online

Air Force Agniveer Recruitment 2025 Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment