Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए आई बम्पर भर्ती, जल्द करे असम राइफल्स में ऑनलाइन अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025: यदि आप 10 वीं पास है और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तो आपके लिए बड़ी खबर है, असम राईफल्स मे टेक्निकल और ट्रेड्समैन (Technical & Tradesman (Group B & C)  के पदों पर बम्पर भर्ती निकला है। इस नई भर्ती के लिए अधिसूचना प्रपत्र जारी कर दिया गया है,

सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करने के लिए विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट कर सकते है। असम राईफल्स मे टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है ।

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025 का आयोजन 215 रिक्त पदो पर उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए किया जा रहा है, अगर आप इस भर्ती मे शामिल होना चाहते है तो ऐसे मे ये लेख आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है क्योंकि आज के इस लेख मे हमने भर्ती से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया ताकि उम्मीदवार को पंजीकरण से लेकर आवेदन करने मे मदद मिल सके।

Assam Rifles Tradesman Vacancy Online Form 2025

असम राइफल्स ट्रेड्समैन भर्ती मे युवक और युवती को भर्ती करने के लिए 22-फरवरी 2025 को विस्तृत नोटिस जारी किया गया है, जबकि शॉर्ट नोटिस 18-फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया था । ये भर्ती 215 पदो पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे कई प्रमुख पद प्लंबर, लाइनमैन, सफाई कर्मचारी, रेडियो मैकेनिक, रिलीजियस टीचर, इंजीनियर मैकेनिक, अपहोल्स्टर और X-ray असिस्टेंट, फार्मासिस्ट सहित विभिन्न पद शामिल है,

वे सभी अभ्यर्थी जो इस वैकन्सी मे भाग लेना चाहते है और विभिन्न स्तर के पद पर अपना सेवा देना चाहते है वे जल्द से ऑफिसियल वेबसाईट पर आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 22-फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025 – Highlight

श्रेणीविवरण
भर्ती एजेंसीAssam Rifles
पद का नामTechnical And Tradesmen
रैली वर्ष2025
आवेदन शुरू होने की तिथि22 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि22 मार्च 2025
कुल पद215

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025 Post Details

ट्रेड के नाम और श्रेणी के अनुसार रिक्त पदो का वर्गीकरण किया गया है, जो इस प्रकार है :-

ट्रेड का नामएससीएसटीओबीसीईडब्ल्यूएसयूआरकुल
धार्मिक शिक्षक (RT)0000303
रेडियो मैकेनिक (RM)3142717
लाइनमैन (Lmn) फील्ड1121308
इंजीनियर उपकरण मैकेनिक (EE Mech)1011204
वाहन इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक2152717
रिकवरी वाहन मैकेनिक0010102
अपहोल्स्टर1121308
वाहन मैकेनिक फिटर3252820
ड्राफ्ट्समैन1131410
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल3142717
प्लम्बर2141513
ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन (OTT)0000101
फार्मासिस्ट1121308
एक्स-रे सहायक1131410
पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक (VFA)1021307
सफाई कर्मचारी1151972870
कुल योग3116572289215

इसे भी जाने :- Bombay High Court Peon Recruitment 2025

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025 Application Fee

वे सभी आवेदक जो इस भर्ती मे शामिल होना चाहते है उन्हे अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा । जो उम्मीदवार सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस ग्रुप बी (GROUP B) लेवल के भर्ती मे आवेदन करेंगे उन्हे 200 रुपया शुल्क देना होगा, जबकि यही श्रेणी के अभ्यर्थी ग्रुप सी (GROUP C) लेवल के भर्ती मे आवेदन करना चाहते है तो उन्हे 100 रुपये की शुल्क देना होगा ।

लेकिन एससी / एसटी /पीडब्ल्यूडी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवार (ग्रुप बी और ग्रुप सी) किसी भी लेवल के भर्ती मे भाग लेना चाहते है तो उन्हे शून्य रुपया अर्थात आवेदन शुल्क नहीं देना होगा ।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी)200 रुपये
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (ग्रुप सी)100 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/अन्य0 रुपये (शुल्क मुक्त)

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025 Last Date

Assam Rifles Tradesman Vacancy मे आवेदन करने की शुरुआती तिथि 22-फरवरी 2025 रखा गया है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 22-मार्च 2025 निर्धारित किया गया है । सभी अभ्यर्थी तय अंतिम तिथि के भीतर ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, अन्यथा बाद मे फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

घटनातिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि22/02/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22/03/2025
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि22/03/2025
रैली शेड्यूलअप्रैल 2025

Assam Rifles Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती मे सभी पदो के आधार पर आयु सीमा अलग – अलग रखे गए है, लेकिन फिर भी न्यूनतम आयु 18-वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30-वर्ष निर्धारित किया गया है।

पद का नामआयु सीमा
धार्मिक शिक्षक (Religious Teacher)18-30 वर्ष
रेडियो मैकेनिक (Radio Mechanic)18-25 वर्ष
लाइनमैन फील्ड (Lineman Field)18-23 वर्ष
इंजीनियर उपकरण मैकेनिक (Engineer Equipment Mechanic)18-23 वर्ष
वाहन इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक (Electrician Mechanic Vehicle)18-23 वर्ष
रिकवरी वाहन मैकेनिक (Recovery Vehicle Mechanic)18-25 वर्ष
अपहोल्स्टर (Upholster)18-23 वर्ष
वाहन मैकेनिक फिटर (Vehicle Mechanic Fitter)18-23 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman)18-25 वर्ष
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (Electrical & Mechanical)18-30 वर्ष
प्लम्बर (Plumber)18-23 वर्ष
ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन (Operation Theatre Technician)18-23 वर्ष
फार्मासिस्ट (Pharmacist)20-25 वर्ष
एक्स-रे सहायक (X-Ray Assistant)18-23 वर्ष
पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक (Veterinary Field Assistant)21-23 वर्ष
सफाई कर्मचारी (Safai)18-23 वर्ष

यह भी पढ़ें :- Bank of India SO Recruitment 2025

Assam Rifles Recruitment 2025 Qualification

पद के अनुसार इस भर्ती मे शैक्षणिक योग्यता की मांग की जा रही है जिसे आप नीचे के टेबल मे देख सकते है ।

पद का नामअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
धार्मिक शिक्षक (Religious Teacher)संस्कृत में मध्यमा के साथ स्नातक।
रेडियो मैकेनिक (Radio Mechanic)सभी आवेदकों ने 10वीं पास किया हो और रेडियो और टेलीविजन प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा किया हो।
लाइनमैन फील्ड (Lineman Field)अभ्यर्थियों ने 10वीं पास किया हो और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो।
इंजीनियर उपकरण मैकेनिक (Engineer Equipment Mechanic)आवेदकों ने 10वीं पास किया हो और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो।
वाहन इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक (Electrician Mechanic Vehicle)आवेदकों ने 10वीं पास किया हो और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो।
रिकवरी वाहन मैकेनिक (Recovery Vehicle Mechanic)आवेदकों ने 10वीं पास किया हो और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो।
अपहोल्स्टर (Upholster)आवेदकों ने 10वीं पास किया हो और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो।
वाहन मैकेनिक फिटर (Vehicle Mechanic Fitter)सभी आवेदकों ने अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/डिप्लोमा किया हो।
ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman)उम्मीदवारों ने 12वीं पास करने के साथ ही साथ आर्किटेक्चरल में 03 वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
प्लम्बर (Plumber)आवेदकों ने 10वीं पास किया हो और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हो।
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (Electrical and Mechanical)आवेदकों ने संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा पास किया हो।
ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन (Operation Theatre Technician)आवेदक ने 12वीं पास करने के साथ ही साथ ऑपरेशन थिएटर में डिप्लोमा किया हो।
फार्मासिस्ट (Pharmacist)आवेदकों ने 12वीं पास करने के साथ ही साथ फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री किया हो।
एक्स-रे सहायक (X-Ray Assistant)उम्मीदवारों ने 12वीं पास करने के साथ ही साथ रेडियोलॉजी में डिप्लोमा किया हो।
पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक (Veterinary Field Assistant)आवेदकों ने 12वीं पास करने के साथ ही साथ पशु चिकित्सा में 02 वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
सफाई कर्मचारी (Safai)सभी आवेदकों ने 10वीं पास किया हो।

Assam Rifles Recruitment 2025 Documents

  • दस्तावेज़
  • रंगीन फोटो
  • हस्ताक्षर (सफेद कागज पर किया हुआ )
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
  • आधार कार्ड (पहचान प्रमाण के लिए)
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो )
  • अन्य प्रमाणपत्र

Assam Rifles Recruitment 2025 Selection Process

असम राईफल्स मे टेक्निकल और ट्रेड्समैन के अंतर्गत विभिन्न पदो पर अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण चरण से गुजरना होगा, जो की इस प्रकार है :-

  1. लिखित परीक्षा (Written Test): सभी आवेदक को लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  2. कौशल परीक्षण (Skill Test): आवेदक को उनके कौशल को परखा जाएगा
  3. शारीरिक परीक्षण (Physical Test): उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षण से भी गुजारा जाएगा
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) : सभी युवक और युवती को मेडिकल टेस्ट किया जाएगा ।
  5. मेरिट सूची (Merit List); सभी चरण को पार करने के बाद अंत मे मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा ।

इसे भी जरूर जाने :- RSMSSB Paramedical Staff Recruitment 2025

How to Apply Assam Rifles Recruitment 2025

Assam Rifles Tradesman Vacancy 2025 मे आवेदन करने के लिए मेरे द्वारा बताए गए सारे प्रमुख स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए, जो की इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले तो Assam Rifles के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • उसके बाद “Assam Rifles Technical and Tradesman Recruitment 2025″ के लिंक पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, उसके बाद सारी व्यक्तिगत जानकारी को फॉर्म मे सही – सही भरें।
  • सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे, और अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • शुल्क भुगतान की पुष्टि हो जाने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे
  • सबसे अंत मे प्राप्त रसीद को प्रिन्ट आउट कर सुरक्षित रख लें।

Assam Rifles Recruitment Apply Online

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment