Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Online Apply: बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025, ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Online Apply: बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी पंचायतों मे न्यायिक व्यवस्था को तंदरूरुस्त तथा अधिक प्रभावी बनाने के लिए न्याय मित्र के पद पर बम्पर भर्ती निकाली गई है । ये पहल ग्रामीण स्तर पर नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए शुरू की गई है, जो लोग कानूनी व्यवस्था से दूर है उन्हे कानून से अवगत करने हेतु ग्रामीण स्तर पर सभी पंचयतों मे न्याय मित्र का बहाली की जा रही है ।

यदि आप न्याय मित्र के पद पर कार्यरत होना चाहते है तो ऐसे मे इस अवसर का लाभ उठाए और 15-फरवरी से पहले आवेदन करे । वे सभी उम्मीदवार जो Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए ये लेख सबसे खास होने वाला है क्युकी इसमे भर्ती से जुड़ी सभी अहम जानकारी जैसे की पात्रता, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण तिथियाँ इसमे बताया गया है । अतः लेख को पूरा पढे

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 – Overview

फ़ील्डविवरण
लेख का नामबिहार न्याय मित्र भर्ती 2025
वेतन 7000/-
पद का नामन्याय मित्र
सीटों की संख्या2436 सीट
आवेदन का मोडऑनलाइन आवेदन
ऑफ़लाइन आवेदन शुरुआत01-02-2025
आवेदन की अंतिम तिथि15-02-2025

यह भी जाने :- बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की निकली भर्ती, यहाँ करे आवेदन

बिहार ग्रामीण स्तर पर निकली इस बम्पर भर्ती मे आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को कार्यक्रम और तिथियों के बारे मे अवश्य जानना चाहिए । न्याय मित्र के के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 15-फरवरी 2025 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 1-फरवरी से शुरू हो चुका है ।

विभाग द्वारा 24-जनवरी 2025 की भर्ती से जुड़ी अधिसूचना प्रपत्र जारी किया गया था जिसे बताया गया था की ये भर्ती 2436 रिक्त पदों पर की जाएगी। आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है, आधिकारिक पोर्टल https://gp.bihar.gov.in/PRDAUD/Default.aspx पर आवेदन कर सकते है ।

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Last Date

कार्यक्रमतिथियाँ
अधिसूचना जारी तिथि24 जनवरी 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि01 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 फरवरी 2025

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Post Details

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 के तहत निकली इस भर्ती मे बिहार के सभी जिलों मे कुल पद 2436 रखे गए है, सभी जिलों के अनुसार पदों की संख्या को नीचे सारणी मे दर्शाया गया है :-

जिले का नामरिक्त पदों की संख्या
अररिया80
मधुबनी154
अरवल41
मुंगेर07
औरंगाबाद21
मुजफ्फरपुर158
मधेपुरा24
नालंदा64
बांका46
नवादा75
बेगूसराय65
प. चंपारण63
भागलपुर72
पटना91
भोजपुर81
पूर्णिया47
बक्सर27
पूर्वी चंपारण117
दरभंगा38
सहरसा30
गया87
समस्तीपुर123
गोपालगंज76
सारण88
जमुई37
शेखपुरा15
कैमूर04
शिवहर20
कटिहार80
सिवान86
किशनगंज50
सुपौल68
लखीसराय39
वैशाली103
सीतामढ़ी98
जहानाबाद
रिक्त कुल पद2436 Vacancies

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Qualification

पद का नामअनिवार्य योग्यता
न्याय मित्रमान्यता प्राप्त संस्थान से विधि / लॉ मे स्नातक की डिग्री।

Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Bharti 2025 Age Limit

बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर न्यायिक सहायता अधिक प्रभावी बनाने करने के लिए सभी पंचयतों मे ये भर्ती पेश की गई है, जिसमे आवेदन का न्यूनतम आयु 25-वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम आयु 65-वर्ष रखा गया है । सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण प्राप्त वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा मे ऊपरी छूट दी जा सकती है, अधीक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिस जरूर पढ़ें ।

विवरणआयु
तिथि तक01.01.2025
न्यूनतम आयु सीमा25 – वर्ष
अधिकतम आयु सीमा65 – वर्ष

इसे भी जाने :- 10वीं पास कॉन्स्टेबल ड्राईवर की 1,000+पदों पर नई भर्ती जारी

Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Bharti 2025 Salary

विवरणजानकारी
प्रारंभिक वेतन7,000/- ₹ प्रति माह (अनुमानित)
अन्य भता यात्रा भत्ता, संचार भत्ता, और कार्य से संबंधित अन्य लाभ
नौकरी की प्रकृतिअनुबंध आधारित, नवीनीकरण योग्य

Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Bharti 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया के चरणविवरण
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कारन्याय मित्र पद के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन पत्र भरेंसभी आवेदकों को पहले अपना फॉर्म सही से भरकर सबमिट करना होगा।
काउंसलिंगआवेदन की जांच के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी।
मेरिट लिस्ट
चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र / अंक पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र ( आरक्षित श्रेणी के आवेदको  हेतु ),
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • स्वंय शपथ पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी भी होना अनिवार्य है

How to Apply For Bihar Gram Kachahari Nyaya Mitra Bharti 2025

यदि आप Bihar Gram Kachahri Nayay Mitra Vacancy 2025 के तहत निकली इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो कीजिए, तभी आप आवेदन करने मे सक्षम हो पाएंगे ।

  • Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट करे
  • उसके बाद यदि आप नए यूजर है तो पोर्टल मे रजिस्टर करे
  • फिर आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सारी व्यक्तिगत जानकारी को भरे
  • सारे आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करे
  • उसके बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य UPI पेमेंट माध्यम से श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • अंतिम चरण मे फॉर्म को सबमिट करे, और प्राप्त रशीद को सुरक्षित रख लें ।

Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Online Apply

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment