Bihar Police ASI Steno Bharti 2024: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा 305 पदो पर स्टेनो असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर के लीये बम्पर भर्ती निकाली गई है, इसकी नोटिफिकेशन आयोग द्वारा विज्ञपित कर दिया गया है, इस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के महिला और पुरुष आवेदन कर सकते है।
यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो ऐसे मे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन हेतु अनलाइन आमंत्रित किया गया है। स्टेनो असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर पद के लिए केवल 12 वीं पास योग्य उम्मीदवार को चयन किया जाएगा, Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18-वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 25-वर्ष निर्धारित किया गया है ।
विषय सूची
- 1 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024
- 2 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 – Overview
- 3 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Last Date
- 4 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Post Details
- 5 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Application Fee
- 6 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Qualification
- 7 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Age Limit
- 8 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Selection Process
- 9 How To Apply For Bihar Police ASI Steno Bharti 2024
- 10 Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Apply Online
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024
बिहार के युवा के जो सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए एक सुनहरा मौका है, इस भर्ती का अधिसूचना प्रपत्र जारी कर दिया गया है। BPSSC Bihar Police ASI Steno Online Form भरने की प्रक्रिया 17-दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा, और लास्ट डेट 17-जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी, ऐसे मे आप जल्दी से आवेदन करे, आवेदन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in तैय तिथि से पहले विजिट करे और मांगे गए सारे जानकारी को भरकर फॉर्म सबमिट कर दे
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 मे भाग लेने के लिए सारी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल मे दिया गया है, जो की निश्चित ही आपको मदद करनेवाला है ।
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 – Overview
आयु सीमा | 18 वर्ष से 25 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षाटाइपिंग टेस्टमेडिकल परीक्षा |
नौकरी का स्थान | बिहार राज्य |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bpssc.bihar.gov.in/ |
सैलरी | Pay Level-5 Rs. 29,200 to 92,300/- |
पद की संख्या | 305 |
पद का नाम | Steno Assistant Sub Inspector |
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Last Date
Event | Dates |
Application Start Date | 17-12-2024 |
Application Last Date | 17-01-2025 |
Fee Payment Last Date | 17-01-2025 |
इसे भी पढ़ें :- Agniveer Vayu Bharti 2025
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Post Details
Bihar Police ASI Steno Bharti के लिए पहले से ही श्रेणी के आधार पर रिक्तियों को निर्धारित किया गया है। सामान्य श्रेणी के लिए 121 पद, एवस के लिए 31-पद, इबीसी के लिए 95-पद और ओबीसी, एससी और एसटी को मिलाकर कुल पद 305 है, जिन्हे आप सारणी मे देख सकते है ।
श्रेणी | रिक्तियों की संख्या |
General (UR) | 121 |
EWS | 31 |
EBC | 59 |
OBC | 37 |
BC Female | 14 |
SC | 37 |
ST | 06 |
कुल | 305 |
यह भी पढ़ें :- 10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिर कार ड्राईवर की नई भर्ती
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Application Fee
बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर पद हेतु सभी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क विभाग द्वारा अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसमे की समान्य, बीसी, इबीसी और इडब्लूस के लिए आवेदन शुल्क 700-रुपया है जबकि अन्य श्रेणी एससी, एसटी के उम्मीदवार और महिला के लिए आवेदन शुल्क 400-रुपया रखा गया है। आवेदक को आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरीय अनलाइन भुगतान करना होगा ।
Category | Application Fee |
UR/BC/EBC/EWS | Rs.700/- |
SC/ST/All Female | Rs.400/- |
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Qualification
स्टेनो असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, इसके अलावा लाभार्थी के पास कम्प्यूटर संचालन मे सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18-वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 25-वर्ष निर्धारित किया गया है, आवेदक का उम्र की गणना 1-अगस्त 2024 के आधार पर किया जाएगा। सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्र मे ऊपरी छूट भी दी जा सकती है और दिव्यांगता के आधार पर 10 वर्ष की छूट दी जा रही है ।
Age As On | 01.08.2024 |
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 25 Years |
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Selection Process
- लिखित परीक्षा:– बिहार पुलिस के इस शानदार भर्ती मे चयन होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले दो पेपर का लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है, जिसमे की पहला पेपर समान्य हिन्दी और दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स का होगा, उम्मीदवार को अगले चरण मे जाने हेतु निर्धारित किए गए अंक से ऊपर अंक प्राप्त करना होगा ।
- टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट :- लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के पश्चात चयनित उम्मीदवार को टायपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट मे भी पास होना होगा
- मेडिकल परीक्षा :- अनितं चरण मे उम्मीदवार को स्वास्थ्य मानक को पूरा करने के लिए चिकित्सक जांच अनिवार्य होता है। इन सभी चरण को पर करने के बाद ही Bihar Police ASI Steno Bharti मे चयन किया जाएगा ।
How To Apply For Bihar Police ASI Steno Bharti 2024
यदि आप बिहार पुलिस के इस नए भर्ती मे भाग लेना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन फॉर्म अनलाइन भर सकते है :-
BPSSC Bihar Police ASI Steno Online Form 2024 भरने हेतु आधिकारिक वेबसाईट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा
- क्लिक करते ही आधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन हेतु लिंक दिया गया होगा
- उस लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण को पूरा करे
- पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर व ई मेल आइडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा गया है, जिसके मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
- लॉगिन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसे ध्यानपूर्वक भरे
- फिर मांगे गए सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर फॉर्म मे अपलोड करे
- उसके बाद अपने कोटी के अनुसार निर्धारी आवेदन शुल्क राशि को अनलाइन भुगतान करे
- और अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक करे, जिसके तुरंत बाद ही आपको फॉर्म का रिसीपट मिल जाएगा, जिसे प्रिन्ट आउट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले ।
यदि आप इन सभी स्टेप को बारीकी से अनुपालन किया है तो आप निश्चित ही Bihar Police ASI Steno Online Form 2024 मे सफल हुए है
इसे भी जरूर पढ़ें :- SBI में 13735 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, अभी करे आवेदन
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Apply Online
Bihar Police ASI Steno Bharti 2024 Notification PDF | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official WhatsApp Channel | Click Here |
Official Telegram Channel | Click Here |