CISF Constable Driver Recruitment 2025 Online Apply: यदि आप 10 वीं पास है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। CISF द्वारा कॉन्स्टेबल ड्राईवर के पद के लिए बम्पर भर्ती निकाला गया है, इस भर्ती मे केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते है ।
CISF के इस नई भर्ती मे पूरे इंडिया भर से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन करने हेतु अनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है। यदि आप इस भर्ती मे भाग लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढे क्योंकि इसमे CISF Constable Driver Recruitment 2025 Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया का वर्णन किया गया है ।
विषय सूची
- 1 CISF Constable Driver Recruitment 2025
- 2 CISF Constable Driver Recruitment 2025 – Highlight
- 3 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Last Date
- 4 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Post Details
- 5 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Application Fee
- 6 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Qualification
- 7 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Age Limit
- 8 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Physical Eligibility
- 9 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Selection Process
- 10 How to Apply For CISF Constable Driver Recruitment 2025
- 11 CISF Constable Driver Recruitment 2025 Online Apply
CISF Constable Driver Recruitment 2025
CISF द्वारा पेश की गई इस भर्ती का अधिसूचना पत्र 3 – फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसमे स्पस्ट किया गया है की इस नई भर्ती मे कुल 1124 सीट होंगे। 1124 सीटों का वर्गीकरण श्रेणी के आधार पर किया गया है ।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन 3 फरवरी से शुरू हो चुका है जबकि अंतिम तिथि 4 मार्च रखा गया है, आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। यदि उम्मीदवार निर्धारित तिथि के बाद आवेदन करते है तो उनका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा ।
CISF Constable Driver Recruitment 2025 – Highlight
श्रेणी | विवरण |
---|---|
संगठन का नाम | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) |
लेख का नाम | CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 |
कौन आवेदन कर सकता है? | पूरे भारत के आवेदक आवेदन कर सकते हैं |
पद का नाम | कांस्टेबल ड्राइवर |
रिक्तियों की संख्या | 1,124 रिक्तियां |
वेतन | वेतन स्तर-3 (₹21,700 – ₹69,100/-) |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 3 फरवरी, 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 4 मार्च, 2025 |
इसे भी पढ़ें :- Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Last Date
CISF Constable Driver Recruitment 2025 के तहत निकली इस भर्ती मे भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार 3-फरवरी से आवेदन कर सकते है, जबकि आवेदन शुल्क भुगतान करने का अंतिम तिथि 4 – मार्च है ।
कार्यक्रम | तिथियाँ |
नोटिफिकेशन जारी होने का तिथि | 3 – फरवरी 2025 |
आवेदन शुरू होने का तिथि | 3 फरवरी 2025 |
अंतिम तिथि | 4-मार्च 2025 |
शुल्क भुगतान का अंतिम तिथि | 4 मार्च 2025 |
प्रवेश पत्र | परीक्षा से पहले |
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Post Details
कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए कुल रिक्तियों 1124 का वर्गीकरण श्रेणी के आधार पर किया गया है, जो नीचे बॉक्स मे दर्शाया गया है :-
पद का नाम | General | EWS | OBS | SC | ST |
कांस्टेबल /ड्राइवर (प्रत्यक्ष ) | 344 | 84 | 228 | 126 | 63 |
कांस्टेबल /ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर | 116 | 27 | 75 | 41 | 20 |
इसे भी पढ़ें :- बिहार जिला न्यायालय की नई भर्ती हुई जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Application Fee
यदि आप इस भर्ती मे चयन होना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। विभाग द्वारा सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है । जनरल, ईडब्लूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपया रखा गया है, जबकि अन्य वर्ग एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क बिल्कुल निशुल्क है ।
वे सभी उम्मीदवार जो निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क के श्रेणी मे आते है उन्हे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य UPI पेमेंट के माध्यम से राशि भुगतान करना होगा ।
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
General,EWS,OBC | 100/- ₹ |
SC, ST | शून्य (निशुल्क) |
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Qualification
कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण होना निवरी है इसके अलावा 3-वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए। अन्य योग्यता नीचे दिए गए बॉक्स मे देख सकते है :-
मानदंड | विवरण |
शैक्षणिक योग्यता | उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। |
ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यकताएँ | उम्मीदवार के पास निम्नलिखित प्रकार के वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए: |
a) हेवी मोटर वाहन (HMV) / परिवहन वाहन | ✔ आवश्यक |
b) लाइट मोटर वाहन (LMV) | ✔ आवश्यक |
c) गियर वाली मोटरसाइकिल | ✔ आवश्यक |
ड्राइविंग अनुभव | न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव HMV / परिवहन वाहन या LMV / गियर वाली मोटरसाइकिल में होना चाहिए। |
महत्वपूर्ण सूचना | आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पूरी तरह से पढ़नी चाहिए। |
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Age Limit
CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 – वर्ष होना अनिवार्य है। सरकारी नियमानुसार आरक्षण प्राप्त श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा मे ऊपरी छूट दी जा सकती है ।
आयु सीमा (4 मार्च 2025 तक) | विवरण |
न्यूनतम आयु सीमा | 21 – वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 27 – वर्ष |
आयु सीमा में छूट | CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती नियमों के अनुसार |
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Physical Eligibility
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
श्रेणी | ऊंचाई | छाती |
---|---|---|
सामान्य (UR), SC, EWS और OBC उम्मीदवार (कुछ को छोड़कर) | 167 cm | 80-85 cm |
गोरखा और अन्य | 160 cm | 78-83 cm |
एसटी (ST) | 160 cm | 76-81 cm |
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
परीक्षण | मानदंड |
---|---|
दौड़ | 800 मीटर 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी |
लॉन्ग जंप | 11 फीट (3 मौके) |
हाई जंप | 3 फीट 6 इंच (3 मौके) |
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Selection Process
- पीईटी और पीएसटी परीक्षण (PET & PST Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- ड्राइविंग परीक्षण (Driving Test)
- लिखित परीक्षा (Written Examination)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
इसे भी पढे :- Central Bank Of India Credit Officer Recruitment 2025
How to Apply For CISF Constable Driver Recruitment 2025
CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना अनिवार्य है, तभी आप आवेदन कर पाएंगे :-
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाए (लिंक नीचे बॉक्स मे दिया गया है)
- उसके बाद होम पेज पर CISF Constable Driver Recruitment 2025 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- फिर नया पेज ओपन होगा, जिसमे सारी जानकारी डालकर पंजीकरण करना होगा
- रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
- उसके बाद अनलाइन फॉर्म मे व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे
- मांगे गए सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर फॉर्म मे अटैच्ड करना करे
- इन सब के बाद निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क को भुगतान करे
- अंतिम चरण मे, शुल्क भुगतान करने के पश्चात फॉर्म को सबमिट करे, और प्राप्त रशीद को प्रिन्ट आउट करके सुरक्षित रख ले ।
CISF Constable Driver Recruitment 2025 Online Apply
Notification PDF | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official WhatsApp Channel | Click Here |
Official Telegram Channel | Click Here |
Follow on Instagram | Click Here |