CISF Constable Tradesmen Recruitment Online Form 2025: Notification 1161 Vacancies

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CISF Constable Tradesmen Recruitment Online Form 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इस भर्ती मे पूरे भारत भर से इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है,

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है। सभी युवक और युवती जो इस भर्ती मे शामिल होना चाहते है और कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए कार्यरत होना चाहते है उन्हे आधिकारिक वेबसाईट https://www.cisf.gov.in/ पर अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा ।

इस लेख मे CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, पात्रता, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे मे विस्तार से वर्णन किया गया है इशलिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के लिए ये लेख पढ़ना आवश्यक है । कृपया इसे पूरा अंत तक पढे ।

CISF Constable Tradesmen Recruitment Online Form 2025

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद की भर्ती से सबंधित सूचना पत्र 17-फरवरी 2025 को प्रसारित किया गया है, जिसमे 1161 रिक्त पदो पर अभ्यर्थी को बहाली करने का प्रस्ताव रखा गया है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकन्सी मे शामिल होना चाहते है उन्हे अंतिम तिथि 3-अप्रैल 2025 से पहले आवेदन फॉर्म पोर्टल पर सबमिट करना होगा।

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 – Highlight

विवरणजानकारी
लेख का नामCISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025
कौन आवेदन कर सकता है?पूरे भारत के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
पद का नामCISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन
रिक्तियों की संख्या1161 पद
आवेदन का मोडऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि05 मार्च, 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि03 अप्रैल, 2025

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 Last Date

सभी आवेदक को ये जान लेना आवश्यक है की फॉर्म भरने के शुरुआती तिथि 5-मार्च 2025 रखा गया है जबकि अंतिम तिथि 3-अप्रैल 2025 रखा गया है। तय अंतिम तिथि के बाद फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इशलिए निर्धारित तिथि के भीतर ही फॉर्म सबमिट करे ।

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू तिथि05 मार्च 2025
अंतिम तिथि03 अप्रैल 2025
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि03 अप्रैल 2025

इसे भी पढ़ें :- Patna High Court Group C Recruitment 2025

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 Post Details

1161 रिक्त पदो की भर्ती के लिए विभाग द्वारा महिला और पुरुष के आधार पदो की संख्या को वर्गीकृत किया गया है, जो निम्नलिखित है :-

पद का नामपुरुष के लिए रिक्त पद महिला के लिए रिक्त पद कुल पदों की संख्या
कांस्टेबल/कुक40049493
कांस्टेबल/मोची070109
कांस्टेबल/दर्जी190223
कांस्टेबल/नाई16319199
कांस्टेबल/धोबी21226262
कांस्टेबल/सफाई कर्मचारी12315152
कांस्टेबल/पेंटर020002
कांस्टेबल/बढ़ई070007
कांस्टेबल/इलेक्ट्रीशियन040004
कांस्टेबल/माली040004
कांस्टेबल/वेल्डर010001
कांस्टेबल/चार्ज मैकेनिक010001
कांस्टेबल/एमपी अटेंडेंट020002
कुल9451161161

CISF Constable Tradesmen Vacancy 2025 Application Fee

सामान्य / ई डब्लू एस / ओबीसी के श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा, जबकि अन्य वर्ग एससी / एसटी और ईएसएम के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क शून्य रुपया रखा गया है अर्थात उन्हे शुल्क भुगतान करने की कोई अवशक्यता नहीं है ।

श्रेणी आवेदन शुल्क
General/ EWS/ OBCRs. 100/-
SC / ST / ESM₹0/- (निशुल्क)

CISF Constable Tradesmen Vacancy 2025 Qualification

इस वैकन्सी मे कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा ITI होना भी जरूरी है ।

योग्यता विवरण
शैक्षिक योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
कुशल ट्रेड के लिएITI प्रमाणपत्र भी आवश्यक है ।

यह भी जाने :- Central Bank Of India Credit Officer Recruitment 2025

CISF Constable Tradesmen Vacancy 2025 Age Limit

CISF Constable Tradesmen Recruitment Online Form भरने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 18-वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 23-वर्ष होना चाहिए । आयु सीमा की गणना 1-अगस्त 2025 के आधार पर किया जाएगा, आरक्षण प्राप्त श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा मे ऊपरी छूट दी जा सकती है ।

विवरण आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम उम्र 23-वर्ष
इस तिथि के अनुसार 01 अगस्त 2025

CISF Constable Tradesmen Vacancy 2025 Selection Process

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के बारे मे जान लेना आवश्यक है, ये कुछ प्रमुख बिन्दु है :-

  1. PET और PST टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. कौशल परीक्षण (यदि लागू हो)
  4. लिखित परीक्षा
  5. चिकित्सा परीक्षण

How to Apply CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025

CISF Constable Tradesmen Recruitment Online Form भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को कुछ ऑनलाइन स्टेप को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले तो CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • उसके बाद होम पेज “रिक्रूटमेंट “ के विकल्प पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही पंजीकरण फॉर्म का लिंक दिया होगा, उस लिंक पर क्लिक करे
  • उसके बाद पंजीकरण फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को भरकर आगे बढ़ें
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा
  • आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरे, और सारे अवशयक दस्तावेज को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करे
  • श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग, UPI या अन्य पेमेंट माध्यम से भुगतान करे
  • शुल्क भुगतान की पुष्टि हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करे
  • अंतिम चरण मे, फॉर्म सबमिट होने के बाद प्राप्त रसीद को प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

इसे भी जरूर जाने :- Bihar District Court New Vacancy 2025

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 Apply Online

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment