Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025: 12वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में बम्पर भर्ती निकली है, फटाफट करें अप्लाइ ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025: यदि भारतीय तट रक्षक बल मे अपनी सेवा देना चाहते है तो आपके लिए खशखबरी है क्योंकि इंडिया कोस्ट गार्ड नाविक मे बम्पर भर्ती निकली है । ये भर्ती इंडिया कोस्ट गार्ड के अंतर्गत दो प्रमुख पद Navik General Duty GD और Navik Domestic Branch DB पर निकला है, इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है ।

इंडिया कोस्ट गार्ड नाविक वैकन्सी के अंतर्गत निकाली गई भर्ती से जुड़ी अधिसूचना प्रपत्र 21-जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसमे 300 रिक्त पदों का जिक्र किया गया है।

यदि आप 12 वीं पास है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो ऐसे मे ये Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इस लेख मे आवेदन करने से लेकर अन्य जानकारी जैसे की योग्यता, पात्रता, आवेदन शुल्क आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया है इशलिए लेख को पूरा पढे ।

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025

इंडिया कोस्ट गार्ड नाविक के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण पद Navik General Duty (GD) और Navik Domestic Branch (DB) पर कुल 300 रिक्त पदों की बहाली निकाली गई है जिसमे की Navik General Duty (GD) के लिए 260 पद और Navik Domestic Branch (DB) के लिए 40 पद निर्धारित किए गए है ।

इस भारतीय तट रक्षक बल मे आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को ये जान लेना चाहिए की आवेदन प्रक्रिया 11-फरवरी 2024 से शुरू कर दी गई है, इशलिए जल्द आवेदन करे । आवेदन करने का अंतिम तिथि 25-फरवरी 2025 रखा गया है ।

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 – Highlight

संगठनIndian Coast Guard
पद का नामनाविक जनरल ड्यूटी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच
बैच02/2025
रिक्तियों की संख्या300 पद
योग्यता10वीं और 12वीं पास
नौकरी स्थानपूरे भारत में
वेतन₹21,700/-
आवेदन की अंतिम तिथि25/02/2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट@cgept.cdac.in

यह भी जाने :- Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2025 

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Last Date

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 के तहत निकली इस शानदार भर्ती मे दोनों पदों को मिलकर कुल 300 रिक्त सीटों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है । आवेदन करने का अंतिम तिथि 25-फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है ।

कार्यक्रमतिथि
अधिसूचना जारी तिथि21 जनवरी 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि11 फरवरी 2025
अंतिम तिथि25 फरवरी 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि25 फरवरी 2025
परीक्षा तिथिअप्रैल 2025

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Post Details

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा श्रेणी के अनुसार कुल सीटों का वर्गीकरण किया गया है, जिसमे दोनों पद नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी) मिलाकर UR श्रेणी के लिए 116 सीटें, EWS के लिए 29 सीटें, ओबीसी के लिए 77- सीटें, एससी के लिए 47 सीटें और एसटी के लिए 31 सीटें सुनिश्चित किए गए है ।

पद का नामयूआर (UR)ईडब्ल्यूएस (EWS)ओबीसी (OBC)एससी (SC)एसटी (ST)कुल (Total)
नाविक (जीडी)10025683928260
नाविक (डीबी)160409080340
कुल योग11629774731300

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Application Fee

Indian Coast Guard Recruitment 2025 मे आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को उनके श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, इसके लिए विभाग ने पहले से आवेदान शुल्क निर्धारित किए है ।

जो उम्मीदवार सामान्य(UR), ईडब्ल्यूएस (EWS), ओबीसी (OBC) श्रेणी से विलोम करते है उन्हे 300 रुपया शुल्क भुगतान करना होगा जबकि कुछ ऐसे भी वर्ग है जैसे की एससी(SC) और एसटी(ST), के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखा गया है , इन श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा ।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य(UR), ईडब्ल्यूएस (EWS), ओबीसी (OBC)रु. 300/-
एससी(SC), एसटी(ST)0/- (निशुल्क)
भुगतान का तरीकाऑनलाइन मोड

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Qualification

जैसे की अब आपको पता है की इंडिया कोस्ट गार्ड के अंतर्गत दो प्रमुख पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमे से पहला पद Navik General Duty (GD) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास रखा गया है, जबकि अन्य दूसरा पद Navik Domestic Branch (DB) के लिए केवल 10 वीं पास शैक्षणिक योग्यता रखा गया है ।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Navik (General Duty)10+2 पास, गणित और भौतिकी के साथ, मान्यता प्राप्त बोर्ड से
Navik (Domestic Branch)10वीं पास
महत्वपूर्ण सूचनाआवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना पूरी तरह पढ़नी चाहिए

Written Examination 

पोस्ट नामविषयवार प्रश्नअधिकतम अंकसमयकुल प्रश्न
नाविक (DB)गणित – 20
विज्ञान – 10
अंग्रेजी – 15
तर्कशक्ति – 10
सामान्य ज्ञान – 5
6045 मिनट60
नाविक (GD)गणित – 25
भौतिकी – 25
5030 मिनट50

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Physical Eligibility

  • दौड़ : 1.6 किलोमीटर 7 मिनट में
  • ऊँचाई : 157 सेमी
  • Squat Ups : 20
  • Push-Ups : 10

यह भी जाने :- बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025

Coast Guard Navik GD DB Recruitment 2025 Age Limit

Coast Guard Navik GD DB Bharti मे भाग लेने वाले अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18-वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम आयु 22-वर्ष होना चाहिए। कोस्ट गार्ड नाविक के नए नियमों के अनुसार आरक्षण प्राप्त श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा मे ऊपरी छूट दी जा सकती है ।

आयु मानदंडविवरण
आयु सीमा01 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 तक
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु22 वर्ष
आयु सीमा में छूटकोस्ट गार्ड नाविक GD, DB CGEPT 02/2025 भर्ती नियमों के अनुसार

Coast Guard Navik GD DB Recruitment 2025 Salary

पोस्ट वेतन
Navik (General Duty)रु. 21,700/- (वेतन स्तर-3) का मूल वेतन, अन्य सुविधा
Navik (Domestic Branch)मूल वेतन रु. 21,700/- (वेतन स्तर-3), अन्य सुविधा

Coast Guard Navik GD DB Recruitment 2025 Selection Process

  • प्रथम चरण: लिखित परीक्षा: यह परीक्षा कंप्युटर आधारित होती है जिसमे विषय गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और रिजनिंग से पूछे जाते है, सारे प्रश्न अब्जेक्टिव टाइप होते है ।
  • द्वितीय चरण: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  • तृतीय चरण: चिकित्सा परीक्षण
  • चतुर्थ चरण: मूल दस्तावेज़ सत्यापन

How to Apply For Coast Guard Navik GD DB Recruitment 2025

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Apply Online करने के लिए नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा :-

  • सबसे पहले इंडिया कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प AS NAVIK (GENERAL DUTY) AND NAVIK (DOMESTIC BRANCH) THROUGH COAST GUARD ENROLLED PERSONNEL TEST (CGEPT) – 02/2025 BATCH पर क्लिक करना होगा
  • फिर नया पेज ओपन होगा, जहां पर Click Here For New Registration पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • रजिस्ट्रैशन फॉर्म को भरकर सबमिट करे जिससे आपको यूजर आइडी और पसवॉर्ड प्राप्त होगा
  • प्राप्त यूजेर आइडी और पसवॉर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सारी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करे
  • सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर उपलोड करे
  • श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • आवेदन शुल्क भुगतान की पुष्टि हो जाने पर, सबमिट का बटन पर क्लिक करे
  • फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आपको एक रसीद प्राप्त होगा, उसे प्रिन्ट करके सुरक्षित रख लें।

यह भी जाने :- Railway NER Recruitment 2025

Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025 Apply Online

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment