India Post Office GDS Recruitment 2025 Notification Out – Online Apply, Eligibility, Salary, Last Date & Selection Process

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post Office GDS Recruitment 2025 Notification Out: यदि आप कम से कम 10 वीं पास है और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि भारतीय डाक विभाग के तरफ से शानदार वैकन्सी पेश किया गया है । ये भर्ती के लिए पूरे भारत भर से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से अभ्यर्थी को आमंत्रित किया है ।

India Post Office GDS Recruitment के तहत पेश की गई इस भर्ती मे आप भी भाग लेना चाहते है तो इसके लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें, क्योंकि इसमे वैकन्सी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया है।

India Post Office GDS Recruitment 2025 Notification Out

इंडिया पोस्ट विभाग द्वारा India Post Office GDS Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है, जिसमे भर्ती के सबंध मे जानकारी प्रस्तुत किया गया है। 10-फरवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे स्पष्ट किया गया है की विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डाकघरों में शाखा डाकपाल (BPM), सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) और डाक सेवक (Dak Sevak) के पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती मे सभी पदों को मिलाकर कुल 21413 रिक्त स्थान पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा ।

India Post Office GDS Recruitment 2025 – Highlight

विवरणजानकारी
लेख का नामIndia Post GDS Notification 2025
पदों की संख्या21413
पद का नामBPM, ABPM, Dak Sevak
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
वेतनमान₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह
आवेदन का मोडऑनलाइन
संगठनभारतीय डाक (India Post)
आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

India Post Office GDS Recruitment 2025 Last Date

भारतीय डाक विभाग द्वारा भर्ती से जुड़ी अधिसूचना पत्र 10 – फरवरी 2025 को जारी किया गया है, और आवेदन करने का शुरू तिथि भी 10-फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है । जो भी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वे अंतिम तिथि 3- मार्च से पहले फॉर्म सबमिट कर दें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद फॉर्म सबमिट करने पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा ।

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि10-02-2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि03-03-2025

इसे भी जाने :- MPESB Teacher Bharti 2025

India Post Office GDS Recruitment 2025 Post Details

भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती मे राज्य और भाषा के आधार पर पदों की संख्या को वर्गीकरण किया गया है। जिससे आप नीचे सारणी मे देख सकते है ।

राज्य का नामभाषापदों की संख्या
उत्तर प्रदेशहिंदी3004
बिहारहिंदी783
दिल्लीहिंदी30
मध्य प्रदेशहिंदी1314
राजस्थानहिंदीNA
हरियाणाहिंदी82
उत्तराखंडहिंदी568
छत्तीसगढ़हिंदी638
हिमाचल प्रदेशहिंदी331
झारखंडहिंदी822
ओडिशाओड़िया1101
गुजरातगुजराती1203
कर्नाटककन्नड़1135
केरलमलयालम1385
आंध्र प्रदेशतेलुगु1215
तेलंगानातेलुगु519
तमिल नाडुतमिल2292
महाराष्ट्रकोंकणी / मराठी25
पंजाबपंजाबी / अंग्रेजी / हिंदी400
असमअसमिया / बंगाली / बोडो / हिंदी / अंग्रेजी1870
पश्चिम बंगालबंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / नेपाली923
उत्तर पूर्वबंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / मणिपुरी / मिजो1260
जम्मू और कश्मीरहिंदी / उर्दू255

India Post Office GDS Recruitment 2025 Application Fee

आवेदन फॉर्म भरने के लिए विभाग ने सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग – अलग निर्धारित किए है । वे उम्मीदवार जो जनरल / ई डब्लू एस / ओबीसी के अंतर्गत आते है उन्हे 100 रुपया शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि दूसरे वर्ग एससी/एसटी /पीडबल्यूडी/महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क (शून्य) रखा गया है ।

श्रेणीआवेदन शुल्क
General, EWS, OBC₹100/-
SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवार/ट्रांसवुमन आवेदकनिशुल्क

India Post GDS Vacancy 2025 Documents

 India Post Office GDS Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

India Post GDS Vacancy 2025 Qualification

  • शैक्षणिक योग्यता : प्रथम चरण मे, उम्मीदवार को 10 वीं कक्षा के अंक के आनुसार उन्हे चयनित किया जाएगा
  • स्थानीय भाषा का ज्ञान : उम्मीदवार जिस भी राज्य से विलोम करते है उस क्षेत्र के लोकल भाषा का जानकारी होना अनिवार्य है ।
  • कंप्यूटर का ज्ञान : युवक और युवती जो इसके लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे कंप्युटर की बुनियादी ज्ञान (Basic Computer Knowledge) होना चाहिए

India Post GDS Vacancy 2025 Age Limit

India Post Office GDS Recruitment 2025 के तहत आवेदक का न्यूनतम उम्र 18-वर्ष होना चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40-वर्ष निर्धारित किया गया है । सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण प्राप्त श्रेणी के अभ्यर्थी को आयु सीमा मे ऊपरी छूट दी जा सकती है ।

आयु सीमा मानदंडआयु
न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष
आयु सीमा में छूटनियमों के अनुसार

यह भी पढ़ें :- Bihar Anganwadi Lady Supervisor Bharti 2025

India Post GDS Bharti 2025 Salary

इस भर्ती मे पद के अनुसार वेतन निर्धारित किया गया है। शाखा डाकपाल पद का न्यूनतम वेतन 12,000 रुपया, सहायक शाखा डाकपाल का न्यूनतम वेतन 10,000 रुपया जबकि डाक सेवक पद का न्यूनतम वेतन 10,000 रुपया रखा गया है । वेतन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस जरूर पढ़ें ।

पद का नामन्यूनतम वेतनअधिकतम वेतन
BPM (शाखा डाकपाल)₹12,000₹29,380
ABPM (सहायक शाखा डाकपाल)₹10,000₹24,470
डाक सेवक₹10,000₹24,470

India Post GDS Bharti 2025 Selection Process

  • Merit List :
  • Document Verification (DV) :

How to Apply For India Post Office GDS Recruitment 2025

यदि आप India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो कीजिए :-

  • सबसे पहले भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाए
  • उसके बाद Registration लिंक पर क्लिक करके, पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करे
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद, पोर्टल पर लॉगिन करे
  • उसके बाद मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें
  • सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • सबसे अंतिम चरण मे, आवेदन फॉर्म को सबमिट करके प्राप्त रसीद को प्रिन्ट कर सुरक्षित रख लें ।

इसे भी पढ़ें :- Coast Guard Navik GD DB Bharti 2025

India Post GDS Vacancy 2025 Apply Online

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment