Indian Air force Agniveer Bharti Notification Out | Agniveer Vayu Bharti 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Air force Agniveer Bharti Notification Out: भारत सरकार द्वारा अग्रीविर योजना को भारतीय सेना मे जोड़ा गया है, जिसमे की कार्यकाल 4-वर्ष निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत जल सेना, वायु सेना और थल सेना के भर्ती की जाती है, और अब खबर आ रही है की जल्द ही अग्रीविर योजना की तहत Agniveer Vayu Bharti 2025 की जाएगी ।

विभाग द्वारा 18- दिसंबर को ही Indian Air force Agniveer Bharti Notification Out कर दिया गया है, जिसमे बताया गया है की जो भी उम्मीदवार देश सेवा हेतु इंडियन एयर फोर्स मे काम करना चाहते हु उनके लिए आवेदन प्रक्रिया 7-जनवरी से शुरू होगा, इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है। भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र 18-दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार चाहे तो आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है ।

Indian Air force Agniveer Bharti Notification Out

Agniveer Vayu Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की लिंक 7-जनवरी से सक्रिय कर दिया जाएगा और अंतिम तिथि 27- जनवरी तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है और आपकी योग्यता 12 वीं पास है तो ये सुनहरा मौका का लाभ उठा सकते है, आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढे।

Agniveer Vayu Bharti 2025 – Overview

लेख का नामभारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती
अधिकारिताभारतीय वायु सेना
पद का नामअग्निवीर वायु
कुल रिक्तियां25000+
नौकरी का प्रकारपूरे भारत में
कौन आवेदन कर सकता हैपुरुष और महिला
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की प्रारंभ तिथि07.01.2025
आवेदन की अंतिम तिथि27.01.2025
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agnipathvayu.cdac.in

Agniveer Vayu Bharti 2025 Last Date

Agniveer Vayu Bharti 2025 मे शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन प्रक्रिया 7-जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा, और आवेदन स्वीकार हेतु अंतिम तिथि 27-जनवरी निर्धारित किया गया है।

Notification Released Date18 December 2024
Apply Start Date01 January 2025
Apply Last Date27 January 2025

यह भी पढ़ें :- 10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिर कार ड्राईवर की नई भर्ती

Agniveer Vayu Bharti 2025 Details

CategoryMaleFemaleNorth East/Hilly AreasLakshadweep
Minimum Height152.5 cm152 cm147 cm150 cm
Chest77 cm (with 5 cm expansion)
WeightProportionate to height & ageProportionate to height & ageProportionate to height & ageProportionate to height & age
Running1.6 km in 7 minutes1.6 km in 8 minutes
Push-ups10 in 1 minuteNot required
Sit-ups10 in 1 minute10 in 1.5 minutes
Squats20 in 1 minute15 in 1 minute

Agniveer Vayu Bharti 2025 Application Fee Details

Indian Air force Agniveer Bharti के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अग्रीविर के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा, इस भर्ती मे सभी श्रेणी के उम्मीदवार का आवेदन शुल्क 550 रुपया रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क राशि का भुगतान अनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरीय कर पाएंगे ।

CategoryExamination Fee
General, EWS, OBCRs. 550/-
SC, STRs. 550/-
Payment ModeOnline

यह भी जाने :- SBI Clerk Vacancy 2025, SBI में 13735 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

 Agniveer Vayu Bharti 2025 Qualification

इस भर्ती मे उम्मीदवार 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इसके अलावा अभियर्थी को सभी विषयों मे कम से कम 50% अंक होने चाहिए, तभी आवेदन स्वीकार किया जा सकता है ।

CategoryEligibility Criteria
For Science Subject
10+2 IntermediateMathematics, Physics, and English with Minimum 50% Marks (Aggregate) and 50% Marks in English.
3-Year Diploma in EngineeringMechanical/Electrical/Electronics/Automobile/Computer Science/Instrumentation Technology/Information Technology with Minimum 50% Marks (Aggregate) and 50% Marks in English in the Diploma Course.
2-Year Vocational CourseNon-Vocational Subjects: Physics and Mathematics from a recognized board with Minimum 50% Marks (Aggregate) and 50% Marks in English.
For Other Than Science Subject
10+2 IntermediateMinimum 50% Marks (Aggregate) and 50% Marks in English.
2-Year Vocational CourseMinimum 50% Marks (Aggregate) and 50% Marks in English.
NoteAll candidates must read the official information completely before applying.

Agniveer Vayu Bharti 2025 Age Limit

इंडियन एयरफोर्स मे भर्ती हेतु आवेदक का न्यूनतम उम्र 17.5-वर्ष होना चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 21-वर्ष होना अनिवार्य है, अभियर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से लेकर 1 जुलाई 2008 के बीच में होना चाहिए। यदि आप निर्धारित कीये गए आयु सीमा मे है तो फिर आवेदन कर सकते है।

CriteriaDetails
Age Range (Inclusive)01 January 2005 to 01 July 2008
Minimum Age17.5 Years
Maximum Age21 Years
Age RelaxationAs per Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2026 Recruitment Rules

Indian Air force Agniveer Bharti 2025 Salary

वर्षमासिक वेतन (₹)हाथ में (₹)30% निधि (₹)
पहला30,00021,0009,000
दूसरा33,00023,1009,900
तीसरा36,50025,58010,950
चौथा40,00028,00012,000

4 वर्षों के बाद निकास (एग्निवीर के रूप में)

  • सेवा निधि पैकेज: ₹10.04 लाख
  • कुल (30% निधि): ₹5.02 लाख

Agniveer Vayu Bharti 2025 Selection Process

इस भर्ती के चयन मे सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास होना होगा, उसके बाद पास हुए उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट में आमंत्रित किया जाएगा, और फिर मेडिकल टेस्ट करवाए जाएगा, इन सभी चरण के बाद अंतिम चरण मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे।उसके बाद सभी चयनित उम्मीदवार को उनके पद के अनुसार देश के विभिन्न क्षेत्रों मे नियुक्ति दी जाएगी ।

चरणचयन का तरीका
चरण – Iऑनलाइन परीक्षा
चरण – IIशारीरिक फिटनेस परीक्षा (PFT)
चरण – IIIचिकित्सा परीक्षण

यह भी जाने :- Bihar Police ASI Steno Bharti 2024

How to Apply For Agniveer Vayu Bharti 2025

यदि आप Agniveer Vayu Bharti 2025 Apply Online करना चाहते है तो नीचे बताए गए सारे स्टेप को ध्यानपूर्वक पूरा कीजिए ।

  • सबसे पहले तो अग्रीविर के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प “Candidate” पर क्लिक कीजिए
  • फिर “Agniveervayu Intake 01/2025” पर क्लिक कीजिए
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा, फिर “New Registration” के विकल्प पर क्लिक कीजिए
  • पंजीकरण करने के बाद लॉगिन कीजिए
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे
  • साथ ही मांगी गई सारी दस्तावेज जैसे की हस्ताक्षर, फोटो और अन्य डोकमेंट को स्कैन कर फॉर्म मे उपलोड कीजिए
  • फॉर्म को सबमिट करते ही एक रिसीपट मिलेगा, जिसे प्रिन्ट करके सुरक्षित रख लें ।

 Agniveer Vayu Bharti 2025 Apply Online

Agniveer Vayu Bharti 2025 Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment