MP MPESB Excise Constable Recruitment Online Form 2025: Apply Online Date, Eligibility, Vacancy Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP MPESB Excise Constable Recruitment Online Form 2025: अगर आप MP MPESB Excise Constable (आबकारी कांस्टेबल) की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इक्साइज़ कांस्टेबल पद के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमे 253 रिक्त पदो पर भर्ती की जाने की सूचना दी गई है ।

इक्साइज़ कांस्टेबल (आबकारी कांस्टेबल) पद के कब से कब आवेदन फॉर्म सबमिट किए जाएंगे, इस पद के लिए क्या योग्यता रखी गई है, आवेदन शुल्क कितना निर्धारित किया गया है, आदि इन सब के बारे मे इस आर्टिकल मे विस्तार से बताया गया है इशलिए इसे पूरा पढे और बताए गए आवेदन प्रक्रिया को प्रोपर तरीके से फॉलो करे तभी आप निश्चित तौर पर आवेदन करने मे सक्षम हो सकते है ।

MP MPESB Excise Constable Recruitment Online Form 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इक्साइज़ कांस्टेबल (आबकारी कांस्टेबल) पद के लिए 253 रिक्तियां पेश की गई है जिसमे सभी श्रेणी के उम्मीदवार को नियुक्त किया जाएगा । आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है, योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ऑफिसियल पोर्टल पर सबमिट कर सकते है।

MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025 के तहत वे सभी उम्मीदवार जो इसमे भाग लेना चाहते है उन्हे अंतिम तिथि 1- मार्च 2025 से पहले ही ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ।

MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025– Highlight

भर्ती का नामMP MPESB Excise Constable Recruitment 2025
आयोजन निकायमध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB)
कुल पद253
पद का नामएमपी आबकारी कांस्टेबल (MP Excise Constable)
आवेदन का मोडऑनलाइन
पंजीकरण शुरू15 फरवरी 2025
आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग: ₹500, आरक्षित वर्ग: ₹25
नौकरी का प्रकारराज्य स्तरीय
वेतन विवरण₹19,500 से ₹62,000 प्रति माह
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, PST, मेडिकल टेस्ट, आदि
आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.in और esb.mponline.gov.in

इसे भी पढे :- IOCL Recruitment 2025 Apply Online

MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025 Last Date

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MP MPESB) द्वारा आवेदकों को आवेदन करने हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आमंत्रित किया गया है, आवेदन करने के प्रारम्भिक तिथि 15-फरवरी 2025 रखा गया है जबकि अंतिम तिथि 1 – मार्च 2025 निर्धारित किया गया है । किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए आवेदक 6-मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते है ।

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि15-02-2025
आवेदन की अंतिम तिथि01-03-2025
फॉर्म सुधार की अंतिम तिथि06-03-2025

MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025 Post Details

इक्साइज़ कांस्टेबल (आबकारी कांस्टेबल) के लिए कुल 253 रिक्त पदो पर अभ्यर्थी को नियुक्त किया जाएगा। विभाग द्वारा श्रेणी के अनुसार पदो की संख्या का वर्गीकरण किया गया है, जिसमे सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 72 सीट रखा गया है, और अन्य श्रेणी ओबीसी के लिए 75 सीट, ईडब्ल्यूएस के लिए 26 सीट, एससी के लिए 36 सीट, और एसटी के लिए 44 सीट निर्धारित किया गया है ।

श्रेणी का नामपदों की संख्या
सामान्य (UR)72
ओबीसी (OBC)75
ईडब्ल्यूएस (EWS)26
एससी (SC)36
एसटी (ST)44
कुल253 पद

MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025 Application Fee

MP MPESB Excise Constable Recruitment Online Form 2025 भरने के लिए सभी श्रेणी के आवेदक को अलग – अलग आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य श्रेणी और अन्य राज्य के उम्मीदवार को पोर्टल शुल्क सहित 560 रुपये की आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी को 310 रुपया शुल्क भुगतान करना होगा ।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य राज्य (पोर्टल शुल्क सहित)Rs. 560/-
ओबीसी / एससी / एसटी (पोर्टल शुल्क सहित)Rs. 310/-
भुगतान का मोडऑनलाइन

यह भी जाने :- CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025

MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025 Qualification

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
Excise Constable (आबकारी कांस्टेबल)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है

MP Excise Constable Recruitment 2025: Physical Eligibility

इक्साइज़ कांस्टेबल पद के लिए युवक और युवती दोनों ही आवेदन कर सकते है। पुरुष अभ्यर्थी के लिए 167.5 CM हाइट रखा गया है जबकि महिला के लिए 152.4 cm की हाइट निर्धारित किया गया है ।

शारीरिक गतिविधिशारीरिक योग्यता
ऊंचाई (पुरुष)167.5 सेमी.
ऊंचाई (महिला)152.4 सेमी.
छाती (पुरुष)81 – 86 सेमी.

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18-वर्ष होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम आयु 33-वर्ष निर्धारित किया गया है । आयु सीमा की गणना 1 – जनवरी 2024 के आधार पर किया जाएगा, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को आयु सीमा मे कुछ छूट दी जा सकती है ।

आयु मानदंडआयु सीमा
आयु की तिथि के अनुसार01.01.2024
आवेदक का न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु33 वर्ष

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025 Salary

पदवेतन/पे स्केल (2025)
MPESB Excise ConstableRs. 19,500/- – 62,000/-

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025: Exam Pattern 

परीक्षा विवरणजानकारी
प्रश्न प्रकारअब्जेक्टिव (MCQs) – वस्तुनिष्ठ प्रकार
प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक100 मार्क्स
विषय (पाठ्यक्रम)सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता, अंकगणित/संख्यात्मक क्षमता, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति, हिंदी/अंग्रेजी भाषा
परीक्षा अवधि2 घंटे
अंकन योजनासही उत्तर: +1 अंक, कोई नकारात्मक अंकन नहीं
परीक्षा भाषाहिंदी और अंग्रेजी

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025 Document

  • आवेदक का रंगीन फोटो
  • सफेद कागज पर हस्ताक्षर
  • 12 वीं कक्षा का प्रमाणपत्र
  • जातीय प्रमापत्र (यदि लागू हो तो)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • डोमिसाइल प्रमाणपत्र
  • अन्य प्रमाणपत्र (जैसे PH, पूर्व सैनिक
  • आय प्रमापत्र (कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए)

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025 Selection Process

  • Written Examination
  • Document Verification
  • Physical Test 

यह भी जरूर जाने :- पटना हाई कोर्ट में ग्रुप C स्तर का निकला नया भर्ती, जल्द करे आवेदन

How to Apply MP MPESB Excise Constable Recruitment 2025

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025 Apply Online करने के लिए हमने कुछ महत्वपूर्ण स्टेप बताए है, जिन्हे यदि आप प्रोपर तरीके से फॉलो करते है तो निश्चित ही आवेदन फॉर्म सबमिट कर पाएंगे

  • सबसे पहले तो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उजान होगा
  • उसके बाद ” MP MPESB Excise Constable Recruitment Online Form 2025 ” या संबंधित भर्ती अधिसूचना का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आप अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे की नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि को सही – सही दर्ज करे
  • फिर सारे आवश्यक दस्तावेज को निर्देशानुसार फॉर्मेट और साइज़ मे अपलोड करे
  • उसके बाद आप अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क की भुगतान करे
  • शुल्क भुगतान की पुष्टि हो जाने पर अप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करे
  • अंतिम चरण मे, फॉर्म सबमिट करने के पश्चात प्राप्त रसीद को प्रिन्ट कर सुरक्षित रख लें।

MP MPESB Excise Constable Vacancy 2025 Apply Online

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment