Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Notification, Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Notification: यदि आप बैंकिंग सेक्टर मे नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है क्योंकि पंजाब एण्ड सिंध बैंक के द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर शानदार भर्ती निकाली गई है। विभाग के तरफ से 7 – फरवरी को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी 7 – फरवरी से शुरू हो चुका है, ऐसे मे यदि आप इस भर्ती मे भाग लेना चाहते है तो पंजाब सिंध के आधिकारिक पोर्टल पर अनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 के तहत की जाने वाली भर्ती मे कुल रिक्ति 110 है जिसमे सभी श्रेणी के उम्मीदवार के लिए रिक्तियों की संख्या निर्धारित किया गया है । यदि आप स्नातक उत्तीर्ण है और बैंकिंग विभाग मे जॉब करना चाहते है तो ये लेख आपके काम का होने वाला है क्योंकि इस लेख मे Punjab and Sind Bank LBO Recruitment से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया गया है, इशलिए लेख पूरा पढ़ें ।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Notification

पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर अभियार्थी को नियुक्त करने के लिए 7- फरवरी को आधिकारिक अधिसूचना प्रपत्र जारी किया गया है जिसमे स्पष्ट दर्शाया गया है की ये वैकन्सी कुछ राज्यों जैसे की अरुणाचल प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब आदि मे किया जाएगा।

वे सभी उम्मीदवार जो इन राज्यों से विलोम करते है और पंजाब एण्ड सिंध बैंक मे लोकल बैंक ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करना चाहते है वो 28 – फरवरी तक आवेदन कर सकते है, इसके लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख मे आगे बताया गया है ।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 – Highlight

संस्थापक निकायपंजाब एंड सिंध बैंक (LBO)
पद का नामलोकल बैंक ऑफिसर (LBO)
रिक्तियां110
श्रेणीबैंक नौकरियां
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑनलाइन पंजीकरण तिथियां7 से 28 फरवरी 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार, स्थानीय भाषा में प्रवीणता
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय स्तर
शैक्षिक योग्यतास्नातक
आयु सीमा20 से 30 वर्ष
नौकरी का स्थानअरुणाचल प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब

यह भी जाने :-  Central Bank Of India Credit Officer Recruitment 2025

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Last Date

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment मे आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न है :-

घटनाएंतिथियां
पंजाब एंड सिंध बैंक LBO अधिसूचना 2025 PDF7 फरवरी 2025
पंजाब एंड सिंध बैंक LBO ऑनलाइन आवेदन शुरू7 फरवरी 2025
ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त28 फरवरी 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि28 फरवरी 2025
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि15 मार्च 2025

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Post Details

इस नई शानदार वैकन्सी मे कुछ गिने – चुने राज्यों मे श्रेणी के आधार पर सीटों का वर्गीकरण किया गया है, जिसे आप नीचे दिए गए बॉक्स मे देख सकते है ।

राज्यअनारक्षित (UR)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)कुल (Total)
अरुणाचल प्रदेश400105
असम5112112
गुजरात12438330
कर्नाटक5112110
महाराष्ट्र11538330
पंजाब14306225
कुल511482710110

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Application Fee

पंजाब एण्ड सिंध भर्ती 2025 मे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बैंकिंग विभाग के द्वारा आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ।

सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपया जबकि अन्य एससी, एसटी जैसे श्रेणी के अभियर्थी के लिए 100 रुपया आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है । आवेदन शुल्क अनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य UPI पेमेंट के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा ।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/EWS/OBC850-/ ₹
SC/ ST/ PwBD100-/ ₹

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Qualification

मानदंडविवरण
शैक्षणिक योग्यताकिसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता हो। उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए, जिससे यह प्रमाणित हो कि वह स्नातक है, और ऑनलाइन पंजीकरण के समय प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा।
स्नातक उपरांत कार्य अनुभवकिसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी संवर्ग में न्यूनतम 18 महीने का कार्य अनुभव।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Age Limit

लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए योग्य अभ्यर्थी का न्यूनतम उम 20 – वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 30-वर्ष निर्धारित किया गया है। आयु सीमा की गणना 1-फरवरी 2025 के आधार पर किया जा सकता है। सरकारी नियम के अनुसार आरक्षण प्राप्त वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा मे कुछ ऊपरी छूट दी जा सकती है ।

आयु मानदंड (01.02.2025 को)विवरण
न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष

यह भी जाने :- बिहार जिला न्यायालय की नई भर्ती हुई जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Salary

मानदंडविवरण
पद का नामलोकल बैंक ऑफिसर (LBO)
वेतनमान₹48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920
वेतन वृद्धि3 वेतन वृद्धि
अतिरिक्त लाभवेतन के अलावा, उम्मीदवारों को कई भत्ते और सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Selection Process

पंजाब एण्ड सिंध बैंक मे लोकल बैंक ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और भाषा प्रवीणता के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया मे अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के 70% और साक्षात्कार के 30% वेटेज के आधार बनाया जाएगा ।

  1. लिखित परीक्षा – 120 अंक
  2. स्क्रीनिंग टेस्ट
  3. साक्षात्कार – 50 अंक
  4. अंतिम मेरिट सूची
  5. स्थानीय भाषा में प्रवीणता

120 अंक के लिखित परीक्षा मे से उम्मीदवार को 70 अंक प्राप्त खाना होगा जबकि 50 अंक के साक्षात्कार मे से 30 अंक लाने होंगे।

Punjab and Sind Bank LBO Exam Pattern 2025

  • कुल प्रश्नों की संख्या: 120
  • कुल अंक: 120
  • प्रत्येक खंड के लिए अलग समय निर्धारित होगा।
  • परीक्षा की कुल अवधि: 2 घंटे

How to Apply For Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025

  • Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Apply Online करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://punjabandsindbank.co.in/ पर विजिट करे
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प “Recruitment” पर क्लिक करे
  • फिर दिए गए लिंक “पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ भर्ती 2025” पर क्लिक करे
  • “New Registration” के टैब पर क्लिक करके सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें
  • उसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज कर पोराल मे लॉगिन करे, और आवेदन फॉर्म को भरे
  • सारी जानकारी सत्यता के साथ भरने के पश्चात मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे
  • अंतिम चरण मे सबमिट के बटन पर क्लिक करे और प्राप्त रशीद को परिणत कर सुरक्षित रख लें ।

यदि आप बताए गए सारे निर्देशों को फॉलो करते है तो आप निश्चित ही आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे ।

Punjab and Sind Bank LBO Recruitment 2025 Apply Online

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment