Railway Group D Bharti 2024 | 10वीं पास के लिए होने जा रही है 32000 पदों पर रेलवे ग्रुप डी की बम्पर भर्ती, जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Group D Bharti 2024: भारतीय रेलवे विभाग भारत के बेरोजगार युवा के लिए एक नया भर्ती लेकर आ रही है ये भर्ती 32438 पदों पर की जाएगी, जिसमे 10 – वी पास लाभार्थी आवेदन का पाएंगे। Railway Group D Bharti 2024 के तहत हजारों उम्मीदवार को भर्ती मे शामिल किया जाएगा, इसका अधिसूचना पत्र 28-दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा, अभी केवल शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है ।

इस नई शानदार भर्ती के लिए महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर पाएंगे और पूरी इंडिया से आवेदन स्वीकार किया जाएगा, आवेदन करने के लिए रेल्वे के आधिकारिक पोर्टल पर अनलाइन के माध्यम से किया जाएगा, यदि आप 10 वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो रेल्वे द्वारा निकाले गए इस भर्ती का लाभ उठाइए, इसके लिए नीचे दिए गए सारी जानकारी को विस्तार से पढिए, इस आर्टिकल मे Railway Group D Bharti 2024 से जुड़ी सभी जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया गया है ।

Railway Group D Bharti 2024

देश के ऐसे युवा जो रेल विभाग मे नौकरी करना चाहते है तो रेलवे की तरफ से नया अवसर प्रदान किया जा रहा है, इस भर्ती के लिए आवेदन 23-जनवरी से किया जाएगा, जबकि आवेदन करने का अंतिम तिथि 22-फरवरी 2025 होगा, ऐसा रोजगार समाचार पत्र मे प्रकाशित हुआ है। रेल्वे ग्रुप डी वैकन्सी के लिए आधिकारिक सूचना पत्र 28-दिसंबर को जारी होने वाला है, इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने हेतु अनलाइन आमंत्रित किया जाएगा ।

Railway Group D Bharti 2024 – Overview

भर्ती संगठनरेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)
पद का नामलेवल 1 के विभिन्न पद
कुल रिक्तियांलगभग 32,000
वेतनमान₹18,000/- प्रतिमाह (शुरुआती वेतन)
आवेदन मोडऑनलाइन
कार्यस्थानपूरे भारत में
आधिकारिक वेबसाइटrrbcdg.gov.in

Railway Group D Bharti 2024 Notification Out

भारत के रेल विभाग द्वारा युवा को रोजगार देने हेतु नई वैकन्सी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पूरे भारत के उम्मीदवार चाहे वे महिला हो या पुरुष सभी भाग ले सकते है। इस नई भर्ती मे कुल रिक्तियां की संख्या 32438 है, और अधिक जानकारी के लिए रेल्वे के पोर्टल rrbapply.gov.in पर विजिट कर सकते है ।

इसे भी पढ़ें :- 10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिर कार ड्राईवर की नई भर्ती

Railway Group D Bharti 2024 Last Date

रेल्वे ग्रुप डी वैकन्सी के लिए शॉर्ट नोटिस पेश कर दिया गया है, लेकिन आधिकारिक सूचना पत्र 28-दिसंबर को पेश किया जाएगा । जो भी उमीदवार इस पद के लिए कार्य करना चाहते है उन्हे 23-जनवरी से आवेदन करना होगा, और इसका अंतिम तिथि 22-फरवरी निर्धारित किया गया है, यदि आप 22-फरवरी के बाद आवेदन करते है तो आवेदन मान्य नहीं होगा ।

घटनातारीख
सूचना जारी होने की तारीख28 दिसंबर 2024 – 3 जनवरी 2025 (रोजगार समाचार के अनुसार)
आवेदन शुरू होने की तारीख23 जनवरी 2025
अंतिम तिथि22 फरवरी 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि22 फरवरी 2025
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले

Railway Group D Bharti 2024 Post Details

Post NameNo. of Post
Pointsman-B5058
Assistant (Track Machine)799
Assistant (Bridge)301
Track Maintainer Gr. IV13187
Assistant P-Way247
Assistant (C&W)2587
Assistant TRD1381
Assistant (S&T)2012
Assistant Loco Shed (Diesel)420
Assistant Loco Shed (Electrical)950
Assistant Operations (Electrical)744
Assistant TL & AC1041
Assistant TL & AC (Workshop)624
Assistant (Workshop) (Mech)3077
Total32438

Railway Group D Bharti 2024 Application Fee Details

ग्रुप डी भर्ती के लिए विभाग द्वारा सभी श्रेणी के उम्मीदवार को अलग -अलग आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जिसमे की जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए ₹500/- तथा एससी, एसटी, पीएच और महिला के लिए ₹250/- रुपया आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, ये राशि उम्मीदवार को अनलाइन ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कैद या नेट बैंकिंग के जरीय देना होगा ।

श्रेणीआवेदन शुल्क (INR)चरण I परीक्षा के बाद शुल्क वापसी (INR)
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस₹500/-₹400/-
एससी, एसटी, पीएच₹250/-₹250/-
सभी श्रेणी महिला₹250/-₹250/-

भुगतान मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और अन्य शुल्क भुगतान मोड केवल।

Railway Group D Bharti 2024 Qualification

Railway Group D Bharti मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास होना चाहिए, इसके अलावा ITI का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है ।

पात्रता मानदंडविवरण
शैक्षिक योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं/हाई स्कूल)
अतिरिक्त योग्यतासंबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र, जो NCVT/SCVT द्वारा अनुमोदित संस्थान से प्राप्त हो OR NAC प्रमाणपत्र
महत्वपूर्ण सूचनासभी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना पूरी तरह से पढ़नी चाहिए

इसे भी पढ़ें :- Indian Air force Agniveer Bharti 2025

Railway Group D Bharti 2024 Age Limit

इस नई भर्ती मे आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18-वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 36-वर्ष हो सकता है, इसके साथ की सरकारी नियामनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को उम्र मे ऊपरी छूट दी जा सकती है, पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना पत्र पढ़ें ।

आयु सीमाविवरण
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु36 वर्ष
आयु छूटRRB ग्रुप D भर्ती नियमों के अनुसार

Railway Group D Bharti 2024 Salary

इस भर्ती मे नियुक्ति के बाद चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रतिमाह 18,000 रुपये दिए जाएंगे, इसके साथ ही महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता और चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

  • वेतन :- 18,000 रुपये

Railway Group D Bharti 2024 Selection Process

  • Computer-Based Test (CBT) – कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) : इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Physical Efficiency Test (PET) – शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) उम्मीदवारों को उनके शारीरिक फिटनेस के आधार पर जांचा जाएगा।
  • Document Verification (DV) – दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) परीक्षा और शारीरिक परीक्षण में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
  • Medical Examination – चिकित्सा परीक्षण : इन सभी चरण के बाद मे उम्मीदवार की स्वास्थ्य हेतु मेडिकल टेस्ट कीये जाएंगे ।

How to Apply For Railway Group D Bharti 2024

यदि आप Railway Group D Bharti 2024 मे भाग लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदन करना अनिवार्य है आवेदन करने हेतु सभी चरण को पूरा कीजिए, जो इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले रेल्वे के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करे
  • उसके बाद मान्य इमैल आइडी और मोबाइल नंबर से पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करे
  • फिर आवेदन फॉर्म को व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर भरे
  • उसके बाद मांगे गए सारे डोकमेंट को स्कैन कर उपलोड करे
  • आप अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित कीये गए शुल्क राशि को भुगतान करे, और सबमिट करे
  • सबमिट करने के बाद, प्राप्त रेसीपट को प्रिन्ट करके सुरक्षित रख ले ।

Railway Group D Bharti 2024 Apply Online

Railway Group D Bharti 2024 Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Railway Group D Bharti 2024 Notification
Railway Group D Bharti 2024 Notification
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment