Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Apply Online: यूनियन बैंक में अप्रैंटिस पद की ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Apply Online: यूनियन बैंक इंडिया के द्वारा अप्रेंटिस पद पर अभ्यर्थी को नियुक्त करने हेतु बम्पर भर्ती निकाला गया है। इस भर्ती से सबंधित अधिसूचना 19-फरवरी 2025 को प्रकाशित कर दिया गया है। सभी आवेदक को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है, पूरे भारत भर से योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु उम्मीदवार को आधिकारिक पोर्टल पर फॉर्म सबमिट करना होगा ।

अगर आप अप्रेंटिश पद पर काम करने की इच्छा रखते है तो ऐसे मे ये अवसर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, इस लेख मे Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Apply Online करने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, कार्यक्रम और उनके महत्वपूर्ण तिथियाँ आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया है ।

Union Bank of India Apprentice Recruitment Online Form 2025

यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विधालय से स्नातक उत्तीर्ण है तो इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है, आवेदन प्रक्रिया 19-फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है, सभी आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन फॉर्म 5-मार्च 2025 से पहले सबमिट कर सकते है ।

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 – Highlight

श्रेणीविवरण
बैंक का नामयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
लेख का नामयूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस 2024
रिक्तियों की संख्या2,691
आवेदन का मोडऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि19 फरवरी, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि05 मार्च, 2025

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Post Details

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस वैकन्सी 2025 के तहत 2691 रिक्त पदो पर भर्ती पेश की गई है, इस वैकन्सी मे पूरे भारत भर से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। सभी राज्यों के अनुसार पदो का विवरण इस प्रकार दिया गया है :-

राज्यरिक्तियों की संख्या
आंध्र प्रदेश549
अरुणाचल प्रदेश01
असम12
बिहार20
चंडीगढ़11
छत्तीसगढ़13
गोवा19
गुजरात125
हरियाणा33
हिमाचल प्रदेश02
जम्मू और कश्मीर04
झारखंड17
कर्नाटक305
केरल118
मध्य प्रदेश81
महाराष्ट्र296
दिल्ली69
ओडिशा53
पंजाब48
राजस्थान41
तमिलनाडु122
तेलंगाना304
उत्तराखंड09
उत्तर प्रदेश361
पश्चिम बंगाल78
कुल रिक्तियाँ2,691

यह भी जाने :- MP Food Safety Officer Vacancy 2025

Union Bank Apprentice Vacancy 2025 Application Fee

सभी योग्य और इच्छुक युवक व युवती इस भर्ती मे भाग ले सकते है। जो उम्मीदवार सामान्य, ईडब्लूएस, ओबीसी श्रेणी से आते है उनके लिए आवेदन शुल्क 800 रुपया रखा गया है जबकि अन्य श्रेणी एससी / एसटी और महिला उम्मीदवार के लिए 600 रुपया आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है । दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन हेतु 400 रुपया शुल्क देना होगा ।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य, EWS, OBC₹800/-
SC, ST, सभी महिलाएं₹600/-
PH (दिव्यांग)₹400/-

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Last Date

कार्यक्रमतारीख
सूचना जारी तिथि19 फरवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू19 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तारीख05 मार्च 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख05 मार्च 2025

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस वैकन्सी मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष निर्धारित किया गया है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 28-वर्ष तक हो सकता है। सरकारी नियमनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को आयु सीमा मे छूट दी जा सकती है। आयु सीमा की गणना 1-फरवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा।

आयु मानदंडआयु (01 फरवरी 2025 तक)
आवेदक का न्यूनतम आयु20 वर्ष
आवेदक का अधिकतम आयु28 वर्ष

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Qualification

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विधालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, और स्नातक पूरी होने की प्रमापत्र भी होना चाहिए, तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे ।

इसे भी पढे :- MPPSC Librarian Recruitment 2025 

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निम्न चरणों से गुजरने के बाद ही अंतिम रूप से सेलेक्ट किया जाएगा, इन चरणों को ध्यान मे रखे :-

  • Online Test – आवेदक को परीक्षा मे उत्तीर्ण होना होगा, जिसमे बैंकिंग क्षेत्र से वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे
  • Knowledge and Test of Local Language – आवेदक जिस भी क्षेत्र के लिए आवेदन करेगा, उस क्षेत्र के लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • Wait List – ऑनलाइन परीक्षा और भाषा परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार को सूची तैयार किया जाएगा
  • Medical Examination – अंतिम रूपों से चयनित होने के पहले चिकित्सकीय जांच की जाएगी

Bank of India Apprentice Recruitment 2025: आवश्यक दस्तावेज़

आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे :-

  • पहचान पत्र के रूप मे – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सफर्द कागज पर किया हुआ हस्ताक्षर
  • 10 वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12 वीं कक्षा का मार्कशीट
  • स्नातक का अंकतालिका
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PWD), यदि आवश्यक हो।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र।
  • SC/ST/OBC प्रमाण पत्र।

How to Apply Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट करे
  • होम पेज पर दिए गए “Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025” आवेदन लिंक पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, जिसमे  नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण को पूरा करे
  • फिर लॉगिन डिटेल्स (यूजर आइडी व पासवर्ड) के सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, सभी मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक सही – सही दर्ज करे
  • सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग, UPI या अन्य पेमेंट माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • राशि भुगतान की पुष्टि होने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करे
  • सबसे अंतिम चरण मे प्राप्त रसीद को प्रिन्ट आउट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

इसे भी जरूर जाने :- Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Apply Online

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Follow on InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment